नहर में वृद्ध का शव बहता दिखाई पड़ने से सनसनी
जौनपुर। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के मतरी मथुरा गांव के पास गुरुवार की सुबह नहर में वृद्ध का शव बहता दिखाई पड़ने से सनसनी फैल गई। उक्त गांव के नयापुरा पुरवा के ग्रामीणों ने शारदा सहायक नहर के चौबेपुर रजवाहा शव बहते देखा। तुरंत ग्राम प्रधान रियासत अली को जानकारी दी। प्रधान मौके पर पहुंचे और कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला। करीब 70 वर्षीय मृत वृद्ध के शरीर पर धोती थी। पुलिस ने शिनाख्त न होने पर शव मोर्चरी में भेज दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवनीश राय का कहना है कि शौच के बाद पैर फिसलने से नहर में डूब जाने से वृद्घ की मौत हो गई होगी। उन्होंने कहा कि एहतियातन मामले की जांच कराई जा रही है।