Friday, August 29, 2025

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं विराट रुद्र महायज्ञ आठ मार्च से शुरू

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं विराट रुद्र महायज्ञ आठ मार्च से शुरू
– निकलेगी कलश यात्रा, भगवान की झांकी व गांव का होगा भ्रमण
– प्रतिदिन श्री राम कथा एवं श्रीमद्भागवत कथा दोपहर एक बजे से सायं 7 बजे तक व रासीलीला रात्रि 11 बजे तक
– प्रतिदिन चलेगा भंडारा दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक
– 16 मार्च को विशाल भंडारे के साथ होगा समापन
– राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के गिरिया शिवगढ़ शीतला माता मंदिर प्रांगण में किया गया है आयोजन

सोनभद्र

राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के गिरिया शिवगढ़ स्थित शीतला माता मंदिर प्रांगण में आठ मार्च को मुख्य अतिथि कमल नयन दास जी महाराज के जरिये माता शीतला के मंदिर का जीर्णोद्धार एवं मां दुर्गा, हनुमान जी एवं गणेश जी के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी।
कार्यक्रम के संयोजक भिक्षु भिखारी बाबा जंगली दास महाराज ने बताया कि राबर्ट्सगंज तहसील क्षेत्र के गिरिया शिवगढ़ स्थित शीतला माता मंदिर प्रांगण में 8 मार्च से 16 मार्च तक मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा एवं विराट रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथि कमल नयन दास जी महाराज के जरिए रविवार से माता शीतला के मंदिर का जीर्णोद्धार, मां दुर्गा, हनुमान जी एवं गणेश जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की शुरूआत की गई है। 8 मार्च को कलश यात्रा, भगवान की झांकी, गांव का भ्रमण, मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा एवं अग्नि मंथन होगा। इसके साथ ही विंध्याचल से आए आचार्य गोपाल धर द्विवेदी, आचार्य राधेश्याम तिवारी, आचार्य रेवती तिवारी समेत सात आचार्यो के जरिए विराट रुद्र महायज्ञ की शुरूआत होगी। प्रतिदिन दोपहर एक बजे से सायं 7 बजे तक दिल्ली वृंदावन से आए आचार्य कृष्ण बिहारी तिवारी जी महाराज, वाराणसी से प्रियंका पांडेय एवं विजयगढ़ के चन्द्रबली जी महाराज द्वारा श्री राम कथा एवं श्रीमद्भागवत कथा सुनाई जाएगी। इसके अलावा प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। इसके अलावा प्रतिदिन अनिल बृजवासी वृंदावन की टीम द्वारा सायं 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक रासीलीला की जाएगी। बाबा जंगली दास जी महाराज ने यह भी बताया कि अंतिम दिन 16 मार्च को विशाल भंडारे का साथ विराट रुद्र महायज्ञ का समापन होगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष रामधीर सिंह पटेल, कोषाध्यक्ष रामखेलावन मौर्य एवं सचिव प्रहलाद हैं। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रहलाद विश्वकर्मा, श्रीराम बाबा, रामवृक्ष विश्वकर्मा, लालबिहारी विश्वकर्मा के साथ ही गिरिया गांव के सभी लोग तथा दान दाता एवं श्रद्धालु शामिल हैं।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir