Friday, August 29, 2025

ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत*

*ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार व्यक्ति की मौत*

बीजपुर/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के एनटीपीसी मैटीरियल गेट के सामने ढलान पर खड़ा एक माल लदा ट्रेलर बिना ड्राइवर के ही चल पड़ा।टेलर की चपेट में आने से एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों द्वारा आननफानन में उन्हें एनटीपीसी हॉस्पिटल पहुचाया गया जहां से प्राथमिक उपचारों के बाद डॉक्टरों ने उन्हें अन्यत्र रेफर कर दिया जहां रास्ते मे ही उनकी मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कांट्रैक्टर कॉलोनी निवासी मूसई सिंह अपनी बाइक पर एनटीपीसी मैटेरियल गेट के सामने खड़े थे।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेलर के ड्राइवर की लापरवाही की वजह से यह घटना हुई है। वह टेलर को ढलान पर खड़ा करके बिना हैंड ब्रेक और आगे ओट लगाएं कहीं चला गया।अचानक टेलर लुढ़कने लगी और बाइक सवार को रौंदते हुए एक नीम के पेड़ से जा टकराई । बताया जाता है कि मुसई सिंह को गंभीर चोट आई उनका बायां पैर एड़ी से लेकर पंजे तक बुरी तरह से कट गया। मौके पर उपस्थित लोगों की सहायता से घायल अवस्था में उन्हें रिहंद के धनवंतरी चिकित्सालय ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने तत्काल उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि रास्ते में ले जाते वक्त म्योरपुर सीएचसी ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।वहीं मामले की जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir