एडीजी ज़ोन वाराणसी एवं आई0जी0 रेंज वाराणसी
द्वारा द्वारा कोतवाली चन्दौली क्षेत्रान्तर्गत नवनिर्मित पुलिस चौकी हाइवे मण्डी का फीता काटकर तथा दो अन्य पुलिस चौकियों नगवा घाट थाना धानापुर एवं ककरैत घाट थाना कंदवा का किया गया उद्घाटन।
================================
आज दिनांक 14-04-2022 को अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी, जोन वाराणसी श्री रामकुमार एवं पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी, परिक्षेत्र वाराणसी श्री के0 सत्यनरायण द्वारा कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाने एवं अपराधों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के आश्य से कोतवाली चन्दौली क्षेत्रान्तर्गत नेशनल हाइवे-2 पर नवनिर्मित पुलिस चौकी “हाइवे मण्डी” तथा दो अन्य पुलिस चौकियों “नगवा घाट” थाना धानापुर एवं “ककरैत घाट” थाना कंदवा का फीता काटकर उद्घाटन किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री अंकुर अग्रवाल, अपर पुलिस अधीक्षक सदर श्री चिरंजीव मुखर्जी, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन श्री सुखराम भारती, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी सकलडीहा, क्षेत्राधिकारी चकिया, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चन्दौली सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी सहित क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्ति व पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।