हनुमान जयंती के पूर्व संध्या पर श्री संकट मोचन हनुमान जी का किया पूजन
घोरावल- राम अनुज धर द्विवेदी
हनुमान जयंती के पूर्व संध्या पर श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर महुआंव पाण्डेय पर रविवार को रितेश तिवारी द्वारा दर्शन पूजन कर श्री सत्यनारायण भगवान के कथा का श्रवण किया गया। हनुमान जी महाराज संपूर्ण अपनो की सदैव रक्षा करते हैं व संकटमोचन महाराज संकटों से मुक्त रखें सभी के जीवन में खुशियां ही खुशियां प्रदान करें।इसी कामना के साथ रितेश अपने पूज्य माता पिता के साथ श्री सिद्धेश्वर महादेव मंदिर स्थित श्री संकट मोचन हनुमान जी का विधिवत पूजन कर कथा का श्रवण किया।
पूजन के क्रम में सर्व प्रथम मुसरधारा स्थित श्री ब्रह्मा बाबा के परम धाम में पूजारी नारायण धर द्विवेदी द्वारा विधिवत पूजन कराया गया। तत्पश्चात यजमान रितेश तिवारी द्वारा आचार्य पवन धर द्विवेदी द्वारा कथा का श्रवण कर हवन व आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। आचार्य द्वय द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए सभी पूजन का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। जिससे पूरा वातावरण मंत्रमुग्ध हो गया। इस अवसर पर राकेश चन्द्र तिवारी विजय प्रताप शुक्ल राम अनुज धर द्विवेदी शिवम् शुक्ल प्रेरित धर द्विवेदी प्रज्वल धर द्विवेदी के साथ विराट व अनन्या के साथ लड्डू पाण्डेय व पूजन, पारूल आदि श्रद्धालु व भक्तगण शामिल रहे।
Up18news se chandramohan Shukla ki report