Friday, August 29, 2025

कैम्प का आयोजन कर महिलाओं को किया गया जागरूक।

कैम्प का आयोजन कर महिलाओं को किया गया जागरूक।

सोनभद्र(विनोद मिश्रा)

महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में जनपद सोनभद्र के घोरावल ब्लाक के बालडीह ग्राम पंचायत में मिशन शक्ति फेज 4 के तहत महिला स्वावलम्बन कैम्प का आयोजन कर जागरूक किया गया।व त्वरित लाभ पहुंचाने की श्रेणी में बारह फार्म मौके पर ही भरा गया।उच्च प्राथमिक विद्यालय बालडीह के बच्चों के द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढाओं, कन्या भ्रूण हत्या से जुड़े कई रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जन्म से लेकर बारहवीं तक के बच्चियों के पढाई लिखाई के लिए सरकार के द्वारा पन्द्रह हजार रुपये का अनुदान राशि कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत दिया जा रहा है।

वही घोरावल ब्लाक की नोडल अधिकारी साधना मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री बालसेवा सामान्य व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड 19 के बारे में व वृद्धा विधवा दिव्यांग पेंशन के बारे में विस्तार से बताया। वही क्षेत्रीय एस आई श्री नरेन्द्र राय के द्वारा डायल 112 नम्बर व 1076 के बारे में उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक किया गया।वही जिलाविधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के तरफ से पी0 एल0 वी0 मनोज कुमार दीक्षित ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा महिला हित में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।इस मौके पर ग्राम प्रधान कमलेश यादव, सहज जनसेवा केंद्र प्रभारी प्रशांत कुमार पाठक,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, रेखा देवी, सुनीता देवी,संजू मौर्या, सहित आशा आंगनवाड़ी कार्यकर्ती सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

Up18news report by Chandra Mohan Shukla

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir