Friday, August 29, 2025

स्वास्थ्य कर्मी के घर कुछ दिन पूर्व हुए चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार

स्वास्थ्य कर्मी के घर कुछ दिन पूर्व हुए चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार

चोरी का सामान भी पुलिस ने किया बरामद हुआ

अनपरा सोनभद्र

बीते दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिबुलगंज में स्वास्थ्य कर्मी के घर हुए चोरी के सामान को अनपरा पुलिस ने बरामद कर लिया।इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। पुलिस के मुताबिक सुधा गौतम पत्नी स्व राजेन्द्र कुमार निवासिनी क्वार्टर नं-15 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डिबुलगंज ने थाने आकर तहरीर दी कि वो बीते 10 अप्रैल को अवकाश पर अपने घर कानपुर गई थी। वहां से वापस आकर देखा तो घर में रखे कूलर,गैस चूल्हा, एलसीडी टीवी सहित कई सामान चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया हैं। तहरीर मिलते ही पुलिस टीमें गठित कर घटना के अनावरण करने में जुट गई। इसके लिए पुलिस ने चारों तरफ अपने मुखवीरों का जाल बिछा दिया।

पुलिस के प्रयासों का रंग उस समय दिखा जब पुलिस मुखबिरों की सूचना पर रविवार को शनि धरिकार पुत्र सकेंदर धरिकार व मोनू धरिकार पुत्र बबुंदर धरिकार निवासी गण धरिकार बस्ती वार्ड नंबर 12 थाना अनपरा को गिरफ्त में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो हकीकत सामने आ ही गया। आरोपियों ने चोरी का कारनामा कबूल कर ली। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर तीन इंडेन गैस सिलेंडर,एक गैस चूल्हा,दो एलसीडी टीवी,एक कूलर,दो कुर्सी बरामद कर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्रीकांत राय, उपनिरीक्षक संजय सिंह,हेड कांस्टेबल पंकज पाठक, कांस्टेबल अमित कुमार सोनकर, कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल नवीन कुमार आदि शामिल रहे।

Up 18 news report by Chandra Mohan Shukla

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir