बनारस के कोरोना योद्धा एक बार फिर चर्चा के विषय बने हुए हैं
जी हाँ हम बात कर रहे हैं बनारस के पांडेयपुर स्थित हिंदू युवा शक्ति के लोगो की जो कोरोना काल के समय ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए बनारस की गलियों में देवदूत बन कर सामने आए। आज पुनः हिंदू युवा शक्ति बीएचयू में रक्तदान कर चर्चा का विषय बना हुआ है
हिंदू युवा शक्ति के सदस्यों ने रक्तदान शिविर में भाग लेकर अपनी सहभागिता प्रदान किया। हिंदू युवा शक्ति के केंद्रीय कार्यालय संरक्षक प्रवीन दुबे ने कहा कि वाराणसी के ब्लड बैंको में इस गर्मी के मौसम ब्लडो की कमी हो गई हैं जिससे लोगो को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए हम लोगों ने रक्तदान कर संकल्प लेते हुए हिंदू युवा शक्ति के नेतृत्व में ऐसे ही रक्तदान शिविर का आयोजन कर जरूरतमंद लोगों तक रक्त को पहुंचाएगे। मानवता की रक्षा करने के लिए युवाओं को सदा तत्पर रहना चाहिए। युवाओं के कंधों पर हमेशा बड़ा दायित्व रहा है।
रक्त वीर के इस कार्यक्रम में विकास सिंह, आरके पाठक, धनजीत तिवारी, राज सिंह, सचिन दुबे, सोनू मौर्या, रजनीश सरोज,प्रवीन दुबे हिंदू समेत इत्यादि लोग मौजूद रहे।