Friday, August 29, 2025

आवारा कुत्तों ने भटककर गांव में घुसे हिरण को नोच कर उतारा मौत के घाट ।।

आवारा कुत्तों ने भटककर गांव में घुसे हिरण को नोच कर उतारा मौत के घाट ।।

सोनभद्र(विनोद मिश्रा)

रविवार की रात्रि वन रेंज जरहा अंतर्गत नकटू ( कोडार ) जंगल से पानी की तलाश में भटककर बस्ती की ओर आये एक हिरण के बच्चे को आवारा कुत्तों ने नोच नोच कर मौत के घाट उतार दिया। ग्रामीणों की सूचना पर सोमवार सुबह पहुँचे वन कर्मियों ने हिरण के बच्चे की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के पश्चात नकटू वन चौकी परिसर में दफना दिया।

बताया जाता है कि हिरण का बच्चा पानी की तलाश में जंगल से भटक कर नकटू जंगल के कोडार टोले की आवादी क्षेत्र में पहुँच गया जहाँ उसे पीने का पानी तो नही मिला लेकिन उसकी जान के दुश्मन घात लगाए बैठे कई आवारा कुत्तों ने एक साथ हमला कर उसकी गर्दन पर चोट पहुचाई और कई जगह नोच डाला जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

वन क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में पशु चिकित्साधिकारी हेमन्त कुमार ने मौके पर ही पोस्टमार्टम कर गले की नस दबने की वजह से हिरण के बच्चे की मौत की पुष्टि किया।

वन क्षेत्राधिकारी जरहा रेंज राजकुमार मौर्य ने बताया कि ज्यादा गर्मी के चलते नदी, नालों के सुख जाने से जंगलों में पानी की किल्लत हो चुकी है जिससे वन जीव पानी की तलाश में भटक कर बस्ती की और आ जा रहे है जिससे वो आवारा कुतो के शिकार हो जा रहे है।

इस मौके पर वन दरोगा सरोज पांडेय,श्याम लाल वन रक्षक अगस्त मुनि तिवारी,राजबली सिंह,रणजीत सिंह,विंध्याचल सहित काफी संख्या में वन कर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir