तेजआँधी ने मचाया उत्पात
मौसम का बिगड़ा मिजाज।
सोनभद्र(विनोद मिश्रा)
बीजपुर थानांतर्गत बुधवार की सायं तेज आँधी तूफान और बारिश में सैकड़ों पेड़ और दर्ज़नों बिजली के पोल सहित तार और उपकरण जमींदोज हो गए। तूफान इतना तेज था कि घरों पर लगे टिन टप्पर और सेड उड़ कर दूर जा गिरे आँधी पानी के कहर से कई घरों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।
सबसे अधिक क्षति बिजली बिभाग को हुई है नधिरा के बखरिहवा और महुअरिया फीडर में दर्जनों बिजली के पोल सहित तार और उपकरण जमींदोज होने से बुधवार की शाम से इलाके में अंधेरा पसर गया। ग्राम पंचायत सिंदूर , बखरिहवाँ , इंजानी , नेमना , जरहा , सेवकडाड , लीलाडेवा , अरझट , भवँर , महुली , पिंडारी , झीलों, खम्हरिया सहित दो दर्जन गाँवों में बिजली के अभाव में पेयजल संकट गहरा गया। गुरूवार सुबह से लाइनमैन गिरे पेड़ को काट कर बिखरे तार पोल को समेटते रहे। भीषण आँधी पानी मे आम की फसल को भारी क्षति हुई है कहीं पेड़ की डाल टूट कर गिर गयी तो कहीं बगीचे में आम का ढेर लग गया।
सिरसोती गाँव के महुआवारी मे एक पेड़ घर के ऊपर ही गिर गया जिसमें आबाद परिवार ने भाग कर जान बचाई । आँधी पानी के कारण बुधवार को तपिश कम रही लेकिन गुरुवार की सुबह से उमस और गर्मी ने बिजली के अभाव में लोगों को बेहाल कर दिया है।
इस बाबत बिजली विभाग के जेई महेश कुमार ने बताया कि तूफान के कारण कई जगह पोल व तार क्षतिग्रस्त हो गए है जिसके कारण विद्युत आपूर्ति बंद हो गयी कार्य युद्ध स्तर पर जारी है जल्द ही विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।।