मैं आयरन लेडी *रीना सिंह* राष्ट्रीय अध्यक्ष जन संघ सेवक मंच (महिला प्रकोष्ठ)
मेरा संगठन से जुड़ने का सबसे बड़ा कारण यह रहा कि बचपन से ही मेरे मन मे देश,समाज,परावर्ण व नारी जाति के कल्याणरार्थ कार्य करने की जिज्ञासा प्रबल रूप से जन्म लेती रही है।
अपनी इस जिज्ञासा को पूरा करने के लिए संगठन से जुड़कर सम्पूर्ण भारत मे विशेष रूप से उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड, बिहार,झारखंड,छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में कार्य करती रही हूं।
सम्पूर्ण भारत में समाजिक कार्य करने के साथ साथ धार्मिक कार्यो में सहयोग करना व बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराती रही हैं।
1-गरीबों जरूरतमंदों पीड़ितों महिलाओं को उचित न्याय एवं सहयोग करने के साथ साथ उनको मदद करना तथा उनके लिए शिक्षा का प्रबंध करना व शिक्षा का अवसर उपलब्ध कराना मेरी प्राथमिकता है।
2-संघ से जुड़कर धर्म का प्रचार प्रसार करने के साथ ही साथ स्वस्थ्य संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास करती रही हूँ।
3-जरुरतमंदों को उचित सरकारी सुविधाओं का लाभ मिले
दहेज मुक्त समाज हो
बाल मजदूरी बंद हो
शहीद के परिवार को सहयोग एवं सम्मान मिले सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं आम लोगों तक पहुंचे इसके लिए सदैव प्रयासरत रहती हूँ।
4-ग्रामीण क्षेत्रों में कानुनी प्रकिया के विषय में जानकारी देने का कार्य करती रही हूँ।
5-पर्यावरण बचाओ अभियान चलाकर पर्यावरण को प्रदुषण मुक्त बनने के लिए लोगों जागरूकता पैदा करने के साथ साथ जगह जगह प्रदूषित पर्यावरण से होने वाले क्षति के बारे में बताना तथा स्वच्छ पर्यावरण से मिलने वाले लाभ को बताने के लिए नुक्कड़ सभा,गोष्ठी,आदि का आयोजन करती रहती हूँ।
6-अनाथ बच्चों को उचित सुविधा के साथ साथ उच्च कोटि का शिक्षा दिलाना मेरा मुख्य ध्येय रहा है।
7-बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के क्षेत्र में सदैव अवसर की तलाश करना तथा अवसर उपलब्ध कराने का कार्य करती रहती हूँ।
8-जातिवाद के बंधन से मुक्त समाज की स्थापना करने का सदैव प्रयास करती रहती हैं।
9-देश प्रेम को जगना तथा युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने के लिए समय समय पर देशभक्ति से ओत-प्रोत संवाद व लेखन प्रतियोगिता का आयेजन करती रहती हूँ।
10-रिश्वतखोरी बंद हो,भ्रष्टाचार मुक्त देश व समाज हो इसके लिए लोगों को प्रेरित करने के साथ साथ उनमे इस तरह की भावना पैदा करना मेरा मकसद है।
11-अधिकारियों एवं कर्मचारीयों को अपने दायित्वों के प्रति निष्ठा पूर्वक कार्य करने के लिए प्रेरित करने के साथ साथ उनके अंदर इस तरह की भावना भरना तथा ऐसा कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित भी करती रहती हूँ।
12-अधिकतर परिवारिक मामलों का निष्पादन समाज के बीच में हो इसका ध्यान रखते हुए इसके लिए कार्य करती रहती हूँ।
13-सड़क दुघर्टना से निजात पाने के लिए विभिन्न प्रकार के जागरुकता अभियान चलना मेरा उद्देश्य है।
14-विजली,पानी,सड़क,शिक्षा”स्वास्थ्य,रोजगार आदि उपलब्ध हो इसके लिए संघर्षरत रहती हूँ।
15-आरक्षण सभी वर्ग के गरीबों को मिलें इसकी लड़ाई लड़ती रहती हूँ।
16-अनुबंध कर्मीयों की मांग पर विचार हो इसकी भी आवाज उठती रहती हूँ।
17-सभी महापुरुषों की प्रतिमा स्थल का उचित देखभाल हो इसकी मांग बार बार करती हूँ।
18-पर्यटको के लिए सभी धार्मिक स्थलों पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर धर्मशाला एवं भोजन कि उतम प्रबंध हो सरकार से बराबर इसकी माँग करती रही हूँ।
19-चुनाव में प्रत्याशियों के द्वारा कम से कम धन का दुरुपयोग हो इसकी मांग सरकार व चुनाव आयोग से करती रही हूँ।
20-सभी अस्पतालों में गरीबों को उचित इलाज के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए निरंतर प्रयासरत रहती हूँ।
21-आर्थिक रूप से कमजोर विधार्थीयों के लिए निजी स्कूलों, शिक्षणा संस्थानों में एक कोटा निर्धारित हो तथा निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था हो इसकी आवाज उठती रहती हूँ।
22-सभी सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों का समय सीमा निर्धारित हो एवं गरीबों के आवेदन का निष्पादन कर अधिकारी के द्वारा सुचित करने का उतम साधन उपलब्ध हो ऐसी मांग मैं लगातार करती आयी हूँ।
सेवा ही मुख्य उद्देशय है मेरा,राष्ट्र सेवा , समाज सेवा ही मेरा लक्ष्य है और इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए लगातार कई वर्षों से निरंतर दिन रात काम करती चली आ रही हूँ और आगे भी करती रहूँगी।