नगर विधायक रमेश जायसवाल को सौंपा ज्ञापन।
चन्दौली ब्यूरो/ डीडीयू नगर, नियामताबाद ब्लॉक अंर्तगत ग्राम पंचायत अमोघपुर में पिछले कई वर्षों से नाली निर्माण, शिवर निर्माण कार्य के समस्या का निदान नही हो रहा है। जिसके लिए पूर्व विधायिका श्रीमति साधना सिंह साथ ही जिला प्रशासन को भी अवगत कराया गया था लेकिन आज तक पानी निकासी हेतू कोई निर्माण कार्य नही हुआ। वर्षा ऋतु आने वाला हैं ग्राम वासियों को अब इस बात का डर सताने लगा है कि भविष्य में हम लोगों का गांव फिर बारिश के पानी से डूब जायेगा।
गांव का एक प्रतिनिधि मंडल नगर बिधायक से मिलकर आने वाले दिनों में इस समस्या के समाधान के आग्रह किया।
नगर विधायक ने ग्रामवासियों के समस्या को ध्यान सुना और कहा की जल्द से जल्द इस समस्या का निदान किया जायेगा। इस मौके पर ग्राम के रवि कुमार, गुंजन राव, सुरेंद्र प्रसाद, बिपिन बिहारी, सत्यनारायण शर्मा, राजेश कुमार, राजा, ईत्यादि लोग उपस्थित थे।