Friday, August 29, 2025

अमर्यादित टिप्पणी पर वकीलों में आक्रोश, न्यायिक कार्य का किया बहिष्कार

अमर्यादित टिप्पणी पर वकीलों में आक्रोश, न्यायिक कार्य का किया बहिष्कार

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश सरकार के विशेष सचिव प्रफुल्ल
कमल द्वारा अधिवक्ताओं के विरुद्ध की गई अमर्यादित टिप्पणी पर बुधवार को वकीलों में खासा आक्रोश रहा और न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। जिसकी वजह से कोर्ट का कामकाज प्रभावित रहा और वादकारियों को घोर परेशानी सामना करना पड़ा।
बता दें कि 14 मई को विशेष सचिव उत्तर प्रदेश सरकार प्रफुल्ल कमल ने प्रदेश भर के जिलाधिकारियों को भेजे पत्रक में अधिवक्ताओं के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी किया है। जिसकी जानकारी मिलते ही सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद शुक्ला एडवोकेट ने वकीलों की एक आपात बैठक बुलाई और यह निर्णय लिया गया कि विरोध स्वरूप न्यायिक कार्य से अधिवक्ता बुधवार को विरत रहेंगे। वकीलों के कार्य बहिष्कार की वजह से कोर्ट के कामकाज प्रभावित रहा और वादकारी परेशान रहे। यह भी निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल जैसा भी निर्णय करेगा उसका अक्षरशः पालन किया जाएगा। बैठक मिल्डर कमेटी के अध्यक्ष केएन मिश्र, गोविंद प्रसाद मिश्र, रमेश राम पाठक, अखिलेश कुमार मिश्र, रमेश प्रसाद चौबे,चंद्रपाल शुक्ल आदि मौजूद रहे।
उधर उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के मनोनीत सदस्य राकेश शरण मिश्र ने कहा कि यूपी बार काउंसिल के आदेश पर 20 मई को प्रदेश भर के अधिवक्ता विरोध स्वरूप न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir