Friday, August 29, 2025

गोपाल योगी ने योग शिविर में बताया योग के फायदे

गोपाल योगी ने योग शिविर में बताया योग के फायदे

रोहनिया l आराजी लाइंस ब्लाक अंतर्गत गणेश पब्लिक स्कूल कोइली पुल में बच्चों को निरोग व स्वस्थ बनाने के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें योगाचार्य गोपाल जी द्वारा बच्चों को योग के कई आसन व कई प्रकार के प्राणायाम की जानकारी दी गई। स्कूल में आयोजित शिविर में कई बच्चे योग व प्राणायाम का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए काफी उत्साह के साथ भाग लिए । शिविर में योगी ने कहा कि आज के बच्चे ही कल देश के भविष्य होंगे। इसलिए इन्हें निरोग व स्वस्थ रहना बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि योग के अभाव में लोग विभिन्न प्रकार की बीमारियों से ग्रसित होते जा रहे हैं। जिसका इलाज कराने में काफी खर्च भी हो रहा हैं। वहीं प्रतिदिनि योग करने में कोई खर्च भी नहीं होता है। इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य डी आर यादव उर्फ एस के वाई , साधना सिंह, सहायक अध्यापक ओपी यादव ,बृजेश पटेल , मनोज , प्रेमशंकर सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे l

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir