सौरभ गंगवार आई0ए0एस0 ने मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कार्यभार किया ग्रहण
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
शासन की योजनाओं को निर्धारित समयावधि में किया जायेगा पूर्ण-मुख्य विकास अधिकारी
सौरभ गंगवार (आई0ए0एस0) 2018 बैच ने आज विकास भवन में पहुंचकर मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। श्री सौरभ गंगवार ने बताया कि इससे पूर्व वे बहराइच में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर, शाहजहांपुर एवं आगरा में उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी के पद पर कार्य किये हैं। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाना हमारा लक्ष्य रहेगा, जन समस्याओं का निस्तारण नियमानुसार किया जाएगा, ‘विकास परक कार्यक्रमों,जन कल्याणकारी योजनाओं, लाभार्थीपरक स्कीमों,’ को मूर्त रूप देकर चतुर्दिक विकास का प्रयास किया जायेगा।