परिवर्तन_का_आह्वान_प्रधान_का_चुनाव
प्यारे ग्राम वासियों-
जैसा की आप सभी जानते हैं वर्तमान समय में चुनाव की सरगर्मियां तेज चल रही है प्रत्याशी मतदाताओं को अपनी ओर मोड़ने के लिए अनेकानेक साधनों का प्रयोग कर रहे हैं किंतु वर्तमान पीढ़ी एवं उन पीढ़ियों के सानिध्य में बना यह समाज यह भली-भांति जानता है कि गांव का विकास कितना हुआ है और आगे कितना संभव होगा! विकास को दृष्टि में रखते हुए और सभी को आदर सम्मान प्राप्त हो, जरूरतमंदों की जरूरतें पूरी हो, किसी का कहीं कोई अपमान, तिरस्कार एवं डर रंच मात्र भी न हो। ऐसे प्रत्याशी का चुनाव यदि आप करते हैं तो निश्चित रूप से गांव का एवं गांव के लोगों का निरंतर विकास ही होगा। वर्तमान समय में प्रत्याशी लोगों को साम दाम दंड भेद आदि नीतियों के द्वारा प्रभावित करने का प्रयास करते हैं और वही प्रत्याशी चुनाव जीतने के बाद उन्हें भूल जाते हैं इसलिए हमारा परम धर्म है कि हम अपनी अंतश्चेतना को जागृत करते हुए यह चिंतन करें कि हमें अभी तक क्या प्राप्त हुआ और आगे क्या प्राप्त हो सकता है। हमें यह कतई नहीं भूलना चाहिए की जॉब कार्ड्स अपने रिश्तेदारों के बनाए जाते हैं उन्हें ही मलाई खिलाई जाती है जिनको इनकी जरूरत है वह इनसे महरूम रहते हैं । जिनकी गलियां कच्ची हैं उनकी गलियां कच्ची ही रह जाती हैं जिनकी पक्की है उनकी उखाड़ करके पुनः पक्की कर दी जाती हैं जिनके खेत जल से सिंचित है उन्हें फिर से और व्यवस्थाएं दी जाती हैं जो खेत प्यासे हैं वे प्यासे ही रह जाते हैं जिन्हें एक छोटे से घर की आवश्यकता है वह अपना जीवन झोपड़ियों में ही गुजारने के लिए मजबूर हैं जिनके पास महले-दोमहले हैं उन्हें कॉलोनियों के नाम पर पैसों को गटकने के मौक़े दिये जाते हैं तो इसलिए आवश्यक है कि ऐसे व्यक्ति का चुनाव किया जाए जो ईमानदार हो संघर्षशील हो कर्मठ हो निडर हो एवं आप सभी की बातों को सुनने वाला हो, आपके बीच का हो, जो आपकी आंखों की नमी की कीमत को पहचान सकता हो, जो आपके दुख में शामिल हो सकता हो, उस दुख को बांट सकता हो, उसे कम कर सकता हो, जो आपके सुख को और बढ़ा सकता हो, जो वातावरण को भयमुक्त बना सकता हो और जो अवसरवादियों के अवसर को एवं हिटलरशाही को समाप्त कर सकता हो ऐसे व्यक्ति का चुनाव करें।
आप सब बहुत समझदार एवं बुद्धिमान हैं निश्चित रूप से आपका चयन उत्तम होगा ।
🇮🇳जय हिंद 🇮🇳