Friday, August 29, 2025

पुलिस मनचलों पर रख रही कड़ी नजर, विद्यालयों के आस पास घूमने वाले शोहदों की खैर नहीं-थानाध्यक्ष राजेश सिंह

पुलिस मनचलों पर रख रही कड़ी नजर, विद्यालयों के आस पास घूमने वाले शोहदों की खैर नहीं-थानाध्यक्ष राजेश सिंह

सोनभद्र(विनोद मिश्र)

स्थानीय विकास खण्ड करमा के सभी स्कूल कालेज खुलकर पठन पठान प्रारंभ कर दिये हैं।विद्यालय खुलने के बाद पुलिस मनचलों और शोहदों पर कड़ी नजर रख रही है।इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह द्वारा विद्यालयों में कैप कर विद्यार्थियों को अपना नम्बर, थाने के नम्बर सहित डायल नम्बर1090,1091,महिला हेल्पलाइन नंबर और डायल न0112तथा डायल नम्बर104 मेडिकल हेल्पलाइन नंबर सार्वजनिक रूप से दिया गया है।श्री सिंह ने कहा कि आगामी त्योहार बकरीद व सावन मास आने वाले हर सोमवार को क्षेत्र के भीड़ भाड़ वाले मंदिरों चिन्हित कर पुलिस टीम वर्क के अनुसार योजना बद्ध तरीका से कार्य करने की रूप रेखा तैयार कर लिया गया है।दर्शनार्थियों, कावड़ यात्रियों व श्रद्धालुओं को कठिनाई नहीं होगी। कार्यों को ब्यवधान डालने वालों खैर नहीं।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir