Friday, August 29, 2025

बाइक अनियंत्रित होने के कारण डिवाइडर में टकराई और बाप पुत्र की हालत गंभीर।

बाइक अनियंत्रित होने के कारण डिवाइडर में टकराई और बाप पुत्र की हालत गंभीर।

सोनभद्र (विनोद मिश्र)

  वाराणसी शक्तिनगर मार्ग के बीच बहेरवा में वाइक अनियंत्रित होकर टकराने सेबाप और पुत्र हुए चोटहिल। बीती रात रॉबर्ट्सगंज से मधुपुर जाते समय अचानक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर में टकराई गई जिससे पिता पुत्र को गंभीर चोटें आने से दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सौरभ सिंह, पुत्र सुरेंद्र कुमार सिंह दोनो साथ में रॉबर्ट्सगंज से मधुपुर जा रहे थे।तभी अचानक वाइक अनियंत्रित होकर घटना घटित हुई । बताया जा रहा है की सौरभ को गंभीर चोट आई है ।आसपास व नजदीकी लोगो की सहायता से 112 नंबर को सूचना दी गई जिससे सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंच कर 102 को फोन करके बुलाया और दोनो को नजदीकी स्वास्थ केंद्र मधुपुर भेज दिया गया । घटना बीती रात बताया जा रहा है । बाप बेटा दोनो एक ही पल्सर बाइक से थे बाइक का नंबर up 64 AH9682 है ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir