Friday, August 29, 2025

भारत जोड़ों यात्रा के तहत काग्रेसियों ने की बैठक

भारत जोड़ों यात्रा के तहत काग्रेसियों ने की बैठक
सोनभद्र
चतरा ब्लॉक के रामगढ़ में कांग्रेस द्वारा 9 से 15 अगस्त के बीच में निकाली जाने वाली भारत जोड़ो यात्रा को सफल बनाने के संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला महामंत्री निगम मिश्रा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिला महामंत्री निगम मिश्रा ने कहा की देश की आजादी में कांग्रेस के नेतृत्व में सभी जाति और धर्म के लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, लेकिन आज सत्ता पक्ष इतिहास को बदलने की फिराक में लगा हुआ है। देश की आजादी में कई बड़े कांग्रेसी नेता जेल गए लेकिन अपने उद्देश्य से तनिक भी विचलित नहीं हुए। जो कल अंग्रेजों की गुलामी करते थे आज फर्जी देशभक्त बनने का ढोंग कर रहे हैं। जो कभी अपने कार्यालय पर राष्ट्रीय ध्वज नहीं लगाते थे और न हीं उसे फहराते थे आज वह कांग्रेस के दबाव में आकर घर घर राष्ट्र ध्वज लगाने की बात कर रहे हैं इससे यह प्रतीत होता है कि कांग्रेस की नीतियों की जीत हुई और उसकी नीतियों को मानने के लिए विवश हो गए। सलीम खान ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में देश की एकता और अखंडता काफी मजबूत थी लेकिन आज वह विखंडित हो गई है। नागेंद्र देव पांडे ने कहा कि देश का गौरव और भाईचारा कांग्रेस के नेतृत्व में ही सुरक्षित है। आज की सरकार सबको तार-तार करने में लगी हुई है। बैठक में प्रमिला चोरों, धीरेंद्र दुबे, नागेंद्र देव पांडे, सलीम खान, सुरेश विश्वकर्मा, दीपक यादव, सुजीत कुमार, मनोज मूसहर, अनिल भारती आदि उपस्थित रहे।

Up18news se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir