जिलाधिकारी के आदेशों को पलीता लगा कर धड़ल्ले से हो रहे हैं तालाब की जमीन पर अवैध कब्जे
जनपद फतेहपुर के जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे के आदेश अनुसार लगातार तालाबी,भी जमीन को कबजा मुक्त कराने की पहल चलाई जा रही है इसी क्रम में कुछ अराजक व दबंग प्रवृत्तियों के व्यक्तियों द्वारा लेखपाल वाहन अधिकारियों की सांठगांठ करके तालाबी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है सूत्रों के अनुसार हथगाम ब्लाक के ग्राम सभा कूधन के गांव गोदाम पर थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र में कुछ दबंग प्रवृत्तियों के लोगों ने अवैध रूप से कब्जा करके उसमें पक्की दीवार उठाकर चादर टीन डालकर निवास बना लिया है स्थानीय लेखपाल की मिलीभगत से ही ऐसे कार्य हो पाते हैं सूत्रों की माने तो लेखपाल गांव में आते तो हैं लेकिन अभी भी इस अवैध कब्जे को लेकर आपत्ति नहीं जताई ध्यान देने योग्य बात यह है कि अब इस कब्जे को लेकर जिला प्रशासन कोई ठोस कदम उठाता है या नहीं
तालाब का खसरा संख्या 1229, 0.0648, वर्ग मीटर है क्योंकि इस प्रकार से तालाबों पर अवैध कब्जे से तालाबों का अस्तित्व ही समाप्त हो जाएगा