Saturday, August 30, 2025

काशी के रंग व्यासी के संग

 

 

“काशी के रंग व्यासी के संग

राष्ट्रीय चित्रकला कार्यशाला सह प्रदर्शनी का अभ्यास-सत्र एवं पोस्टर जारी

 

IAW ( इन आर्ट वर्ल्ड) द्वारा व्यासी, वाराणसी के सहयोग से आगामी 10 एवं 11 सितंबर 2022 को राष्ट्रीय कार्यशाला सह प्रदर्शनी होने वाला है l

इस कार्यक्रम में देश भर से चित्रकार एवं कला पारखी उपस्थित होने वाले हैं l यह अपने तरह का चित्रकला के क्षेत्र में बिल्कुल अलग एवं भव्य आयोजन बनारस के पटल पर साबित होने वाला है l इस कार्यशाला में वाटर कलर एवं एक्रेलिक कलर के द्वारा लैंडस्केप पोट्रेट, रियलिस्टिक पेंटिंग, एब्स्ट्रेक्ट आर्ट के विभिन्न बारीकियों को सभी चित्रकार चित्रित करेंगे l

 

इसी क्रम में आज स्थानीय संकुल-धारा पोखरा, खोजवा, वाराणसी में स्थानीय कलाकारों द्वारा अभ्यास-सत्र का आयोजन एवं इस भव्य कार्यक्रम का पोस्टर IAW (UP) के संयोजक अनिल शर्मा, उप-संयोजक डॉ. शारदा सिंह एवं कौशलेश कुमार, वरिष्ठ चित्रकार डॉ. सुनील विश्वकर्मा एवं अजय उपासनी ने संयुक्त रूप से जारी किया गया l

 

चित्रकार डॉक्टर सुनील विश्वकर्मा ने बताया कि यह कार्यशाला बनारस की कला समाज के लिए एक ऐतिहासिक दिन साबित होगा एवं इस तरह के आयोजन निरंतर होने से कला को बहुत बड़ा बल प्राप्त होगा l

 

चित्रकार अजय उपासनी ने बोला कि सार्वजनिक स्थलों स्थलों पर कला-कर्म होने से आम आदमी कला से सीधे जुड़ाव करते हुए लाभान्वित होता है एवं उसके अंतःकरण में कला संस्कृति की के प्रति चिंतन होती है l

 

संयोजक अनिल शर्मा ने बताया कि आज से ही एक गूगल लिंक जारी किया गया है, जिसमें इच्छुक कलाकार अपना पंजीकरण ऑनलाइन तरीके से 8 सितंबर मध्य रात्रि तक कर सकते है l

 

उप-संयोजक डॉ. शारदा सिंह एवं कौशलेश कुमार कार्यक्रम की सफलता के लिए जोर शोर से लगे रहे, सभी व्यवस्था एवं कलाकारों से संपर्क मैं व्यस्त दिखे l

 

व्यासी वेदिक रेमेडीज, वाराणसी के मैनेजर श्री साईं राम ने कार्यक्रम से संबंधित सभी जरूरी व्यवस्था एवं तैयारियों का जायजा लिया l

 

इस अवसर पर स्थानीय चित्रकार भारती कुशवाहा, दिनेश यादव, राहुल सिंह( बाबा) मानती शर्मा, पंकज शर्मा, मौसमी गुप्ता, सुमित श्रीवास्तव, सुरेश कुमार सौरव, अंकिता वर्मा, रजत कुमार पांडे, प्रियांशु सिंह, नितिल कुमार, श्वेतांबर त्रिपाठी, प्रवीण पटेल, कीर्ति राय, मुस्कान सिंह, खुशी सहाय, प्रियंका जयसवाल, शिवा विश्वकर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे l

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir