वाराणसी
पद्मभूषण से सम्मानित जाने-माने शास्त्रीय गायक स्व.राजन मिश्रा की इलाज के अभाव के कारण जान गई थी डीआरडीओ BHU के एम्फीथिएटर मैदान में अस्थायी अस्पताल तैयार किया है। BHU में बने इस अस्थायी अस्पताल को राजन मिश्र को समर्पित करना राजनीतिकरण है शर्म आना चाहिए :- श्री अजय राय (पूर्व मंत्री,उ0प्र0 सरकार)
आज दिनांक 7 मई को एक बयान जारी कर पूर्व मंत्री श्री अजय राय ने कहा की* बीएचयू में DRDO अस्थायी अस्पताल बनाया गया है।जिसे पद्मभूषण राजन मिश्र जी को समर्पित किया जा रहा है।लेकिन सवाल यह है की दिल्ली में जब राजन मिश्र जी की तबियत बिगड़ी उनके परिजनों ने पीएमओ से गुहार लगाया वेंटिलेटर के लिए लेकिन वेंटिलेटर नही मिला एक वेंटिलेटर का इंतजाम नही हो पाया।स्वम् प्रधानमंत्री जी दिल्ली प्रवास करते है और काशी से सांसद है और राजन मिश्र जी काशी समेत पूरे भारत के गौरव थे।उन्हें समुचित इलाज नही मिल पाया सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए डीआरडीओ अस्पताल को समर्पित कर रही है।लेकिन कब तक अपने कमियों को सरकार छुपायेगी स्वम् प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र के राजन मिश्र जी वेंटिलेटर के अभाव मे मृत हो गए लेकिन शर्महीन तानाशाह झूठी वाहवाही में परेशान है अस्पताल उनको समर्पित करना उनकी मौत पर राजनीति है व स्थानीय सांसद द्वारा अपनी नाकामी छिपाने का प्रयास है।प्रधानमंत्री जी इस कदर संवेदनहीन हो जाने की उम्मीद नही थी।मौत पर राजनीति बन्द हो व व्यवस्था को दोष न देते हुए स्थानीय सांसद अपनी गलती स्वीकार करे।
भवदीय
श्री अजय राय
पूर्व मंत्री-उ0प्र0 सरकार
पूर्व विधायक – पिंडरा