*ग्रामीण क्षेत्र के सीएचसी व पीएचसी स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों को लगा कोविड शिल्ड वैक्सिंग का टीका*
रोहनिया-आराजी लाइन विकासखंड क्षेत्र में शनिवार को जख्खिनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 45 वर्ष उम्र के ऊपर 40 लोगों को तथा 18 वर्ष से 44 वर्ष उम्र के 140 युवाओं को तथा गंगापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 45 वर्ष उम्र के ऊपर 40 व्यक्तियों को तथा जगरदेवपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 45 वर्ष के ऊपर 30 लोगों को तथा राजातालाब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 18 से 40 वर्ष के 150 शहरी तथा ग्रामीण युवाओं को कोरोना का कोविड शील्ड वैक्सीन टीका लगाया गया।टीकाकरण के दौरान मिथिलेश कुमार सिंह फार्मासिस्ट,सत्य प्रकाश लाल श्रीवास्तव बीएचडब्ल्यू,सुनीता,बंदना गौतम,सुष्मिता,पूनम,निधि इत्यादि सीएचओ व कविता स्टाफ नर्स सहित संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों का विशेष सहयोग रहा।