Friday, August 29, 2025

संविधान दिवस के अवसर पर जनपद न्यायाधीश द्वारा संविधान की प्रस्तावना का कराया गया पाठन

संविधान दिवस के अवसर पर जनपद न्यायाधीश द्वारा संविधान की प्रस्तावना का कराया गया पाठन
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र श्री अशोक कुमार यादव प्र थम के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र की अध्यक्षता मे शनिवार को संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया उक्त संविधान दिवस पर संविधान के मुल्यो एवं सिद्धांतों का उल्लेख करते हुए संविधान के आदर्शों को बनाए रखने हेतु हमारी प्रतिबद्धता एवं संविधान की प्रस्तावना का पाठन माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा जनपद न्यायालय सोनभद्र के न्यायिक अधिकारी गण अधिवक्ताओं, मीडिएटरो परा विधिक स्वयं सेवकों न्यायालय के कर्मचारियों एवं उपस्थित पुलिसकर्मियों को कराया गया। तथा माननीय जनपद न्यायाधीश द्वारा बताया गया कि संविधान दिवस के अवसर पर हमे न सिर्फ स्वतंत्र भारत का नागरिक होने का एहसास होता है।बल्की संविधान मे उल्लिखित मौलिक अधिकारों से हमे अपना हक मिलता है। और साथ ही लिखित मूल कर्तव्यो से हमे नागरिक के तौर पर अपनी जिम्मेदारीयों की भी याद दिलाता है। इस अवसर पर श्री खालीकुज्जमा , माननीय प्रथम अपर जनपद न्यायाधीश , श्री एहसानुल्लाह खान , माननीय विशेष न्यायाधीश(एस०सी०/एस0 टी0), एवं अन्य न्यायिक अधिकारी गण अधिवक्ता गण मीडिएटर्स, पराविधिक स्वयं सेवक , न्यायालय के कर्मचारी गण तथा पुलिसकर्मी गण उपस्थित रहे। उक्त जानकारी श्री विनय कुमार सिंह- IV पूर्ण कालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा दी गयी है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir