*झोलाछाप डॉक्टरों की कट रही चांदी।*
बीजपुर। 19 दिसम्बर।विकास खण्ड म्योरपुर के न्याय पंचायत जरहां परिक्षेत्र स्थित विभिन्न ग्राम सभाओं के देहाती इलाकों में अभी भी झोला छाप डॉक्टरों की चांदी कट रही है। यदि गौर किया जाय तो ग्राम सभा नेमना, जरहां, महुली, रजमिलान, लीलाडेवा, अंजानी, पिंडारी, झीलों, खम्हरिया आदि इलाकों में तमाम झोलाछाप चिकित्सक जगह-जगह बड़ा-बड़ा बोर्ड लगाकर अपने चिकित्सालय की दुकान खोलकर बैठ गए हैं। जब ग्रामीण उनके पास दवा कराने जाते हैं तो वे ग्रामीणों से मुँह मांगी रकम लेकर वे उनका इलाज करते हैं। कभी-कभी अयोग्य चिकित्सक के इलाज के दौरान मरीज सही दवा के अभाव में असमय काल कवलित भी हो जाते हैं। इस संबंध में जब।ग्रामीणों से बाते की गई तो उनका जवाब था कि मरता क्या न करता। उनकी मजबुरी ही उन्हें झोलाछाप चिकित्सको के पास ले जाती हैं । क्षेत्र के सम्भ्रांत नागरिकों ने स्वास्थ्य विभाग से अनुरोध किया है कि विभाग द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाया जाय, ताकि निर्धन आदिवासियों को इस मुसीबत से झुटकारा मिल सके।