


सोनभद्र – अनपरा थाना क्षेत्र के डिबूलगंज पर स्थित अंकित बुक डिपो एवं प्रिंटिंग प्रेस नामक दूकान पर चोरों ने सेंध लगाकर लाखों रुपए की मोबाइल पर हाथ साफ कर दिया ! बुधवार की रात दुकान में घुसे चोरों ने सीमेंटेड सिट एवं नीचे लगें प्लाई को तोड़ कर दुकान में घुस कर उसमें रखे लाखों रुपए के कीमती मोबाइल उठा ले गए ! बृहस्पतिवार की सुबह दुकानदार ललन प्रसाद पुत्र स्व असर्फी लाल निवासी डिबूलगंज ने जब दरवाजा खोला तो मामले की जानकारी हुई सूचना मिलते ही आस-पास के तमाम लोग और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ! दुकानदार ललन प्रसाद ने लिखित तहरीर में बताया की रोज की तरह बुधवार को भी देर शाम को दूकान बंद करके अपने घर चले गए बृहस्पतिवार की सुबह जब दूकान खोलने के लिए पहुंचे लल्लन ने शटर उठाने के बाद अंदर सारे सामान अस्त व्यस्त मिले जब ध्यान पूर्वक जांच किया देखा तो अंदर रखे 15 एंड्रायड मोबाइल सहित कैमरा, मैमोरी कार्ड गायब मिले जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपए हैं !
मिली तहरीर पर मौके पर पहुंचीं अनपरा पुलिस ने निरीक्षण कर मामले की छानबीन कर रही है !