Friday, August 29, 2025

एफ.एल.एन. के अन्तर्गत शिक्षकों का दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का बभनी में शुभारम्भ।

एफ.एल.एन. के अन्तर्गत शिक्षकों का दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का बभनी में शुभारम्भ।

सोनभद्र(विनोद मिश्र)
आसनडीह ब्लाक संसाधन केन्द्र बभनी पर दो दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।प्रशिक्षण मे भाषा और गणित विषयों के कौशल को बढाने के गुर सिखाए गये।
प्राथमिक स्तर पर कक्षा 4 एवं 5 में हिन्दी एवं गणित विषयों में विद्यार्थियों के लर्निंग गैप को समाप्त करने एवं मूलभूत भाषायी एवं गणितीय कौशल विकास हेतु कक्षा 4 एवं 5 में हिन्दी एवं गणित विषयों का कक्षा शिक्षण करने वाले शिक्षकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम खण्ड शिक्षाधिकारी बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में मंगलवार को ब्लाक संसाधन केंद्र बभनी प्रारम्भ किया गया।प्रशिक्षण की शुरूआत शिवबाबू केसरवानी व शिक्षिका नीलू द्वारा माॅं सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया।बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश और प्रथम संस्था द्वारा सरकारी प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 4-5 के लिए निपुण भारत के अन्तर्गत FLN कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । यह कार्यक्रम कमाल ( CAMaL : Combined Activities for Maximized Learning ) अर्थात teaching at the right level पद्धति पर आधारित है । बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश जहाँ एक तरफ निपुण भारत के दिशा – निर्देश के अनुसार कक्षा 1 से 3 के बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर – शोर से काम किया जा रहा है।इस दौरान कक्षा 4 और 5 के बच्चों को भी नज़र अंदाज नहीं किया जा सकता इसके लिए विभाग ने कक्षा 4-5 के लिए भी FLN कार्यक्रम चलाकर एक नई पहल के तहत कक्षा 4 और 5 के बच्चों को शामिल किया जाएगा।जिन बच्चो का शैक्षिक स्तर उनकी कक्षा के अनुरूप नहीं है ऐसे बच्चो को इस प्रशिक्षण बाद चिन्हित कर उन बच्चो को प्रशिक्षित किया जाएगा।जिससे कमजोर बच्चे भी पढ़ना – लिखना सीख जाएँगे और साधारण गणित आसानी से हल कर पाएँगे।प्रशिक्षण के संदर्भदाता शैलेश कुमार, आशीष वर्मा (प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन), एआरपी जगरनाथ, एआरपी हरिश्चंद्र यादव मौजूद रहे।प्रशिक्षण मे विकास खण्ड के प्राथमिक स्तर के शिक्षक शिक्षा मित्र उपस्थित रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir