*थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा एनसीएल खड़िया में मजदूरों को डरा धमकाकर आर्थिक शोषण करने वाले 02 नफर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार-*
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
एनसीएल खड़िया में कोल हैन्डलिंग प्लान्ट में कार्य करने वाले मजदूरों द्वारा थाना शक्तिनगर पर लिखित प्रार्थना पत्र एनसीएल खड़िया में कोल हैन्डलिंग प्लान्ट (सी0एच0पी) में कार्य करने वाली कम्पनी स्टार ओ एण्ड एम ग्रुप के पेटी कान्ट्रैक्टर राहुल सिंह एवं उनके 02 सहयोगियों द्वारा डरा धमकाकर आर्थिक शोषण करने के सम्बन्ध में थाना शक्तिनगर पर मु0अ0सं0 197/2022 धारा 386, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना मे संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा थाना शक्तिनगर पुलिस को विशेष निर्देश क्रम में थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा आज दिन गुरुवार को उर्जा गेट तिराहे के पास से पंजीकृत अभियोग में वांछित 02 नफर अभियुक्तगण मुकेश चटर्जी पुत्र देवदास चटर्जी निवासी ग्राम पाथुरिया, थाना जरीडीह, जनपद बोकारो,झारखण्ड हाल-पता सी-39 एनसीएल खड़िया कालोनी, थाना शक्तिनगर, नितिश कुमार तिवारी पुत्र शिवशंकर तिवारी निवासी बक्सर मुफ्फशील, जनपद बक्सर बिहार हाल-पता सी-39 एनसीएल खड़िया कालोनी, थाना शक्तिनगर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में अभियुक्तगण के निशानदेही पर एनसीएल खड़िया कम्पनी के कार्यालय से मजदूरों के वेतन से पैसा निकाले जाने में उपयोग किये जाने वाले उपकरणों एवं अन्य वस्तुओं को बरामद कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय भेज दिया गया ।
अभियुक्तों के पास सेएक अदद सीपीयू ,एक अदद मॉनीटर, की बोर्ड , थम्ब इम्प्रेशन मशीन ,
. स्टैम्प पैड, 01 अदद रजिस्टर ,
02 अदद मोबाइल ।गिरफ्तार करने वाले टीमों में व0उ0नि0 राजेश कुमार यादव, हे0का0 हरेन्द्र यादव, हे0का0 इमरान आलम, का0 जय प्रकाश यादव, का0 आदर्श शुक्ला, थाना शक्तिनगर, जनपद सोनभद्र ।