शीत लहर के प्रकोप से बचाव के लिए सुविधा उपलब्ध रखें-जिलाधिकारी।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में शीतलहर का प्रकोप व्यापक रूप से आमजन को प्रभावित कर रहा है, जिसके दृष्टिगत शासन स्तर से निरन्तर दिशा-निर्देश प्राप्त हो रहे हैं जैसे-शीतलहर से बचाव हेतु नगरीय क्षेत्रों में और अधिक सुविधायें उपलब्ध कराया जाना, बेसहारा एवं असहाय लोगों को शीतलहर के प्रकोप से सुरक्षित किया जाने के उपाय किये जाये। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त नगर निकायों में रात्रि व सायंकाल के अतिरिक्त दिन में भी पर्याप्त मात्रा में अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये, समस्त अधिशासी अधिकारी अपने नगर निकाय का कम से कम दो बार चक्रमण करते हुए उपलब्ध सुविधाओं की निगरानी अवश्य करें तथा यह सुनिश्चित करायें कि कोई भी व्यक्ति खुले में अथवा असुरक्षित तौर पर न रहें, पर्याप्त मात्रामें अलाव की सुविधा की उपलब्धता के साथ ही रैन बसेरों में अधिकाधिक लोगों के रूकने, ठहरने व अपेक्षित सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जायी, सम्बन्धित उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी स्वयं इसकी निगरानी करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित करायें, जिससे जनपद में कोई भी जन क्षति शीतलहरी के प्रकोप से न हो सके, जनपद के समस्त चिकित्सालयों में शीतलहरी के प्रभाव से होने वाली बीमारियों के समुचित इलाज व दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये, उक्त आवश्यकता के दृष्टिगत आदेश का तत्परता पूर्वक प्राथमिकता के आधार पर अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।
जिला सूचना कार्यालय, सोनभद्र द्वारा जनहित में प्रसारित।