Friday, August 29, 2025

एसपी द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन चुर्क में शुक्रवार परेड की ली गई सलामी, किया गया निरीक्षण।

एसपी द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन चुर्क में शुक्रवार परेड की ली गई सलामी, किया गया निरीक्षण।
आगामी गणतन्त्र दिवस के दृष्टिगत तैयारियों को लेकर कराया गया अभ्यास।
पुलिस लाईन चुर्क के बैरकों एवं परिसरों का निरीक्षण कर साफ सफाई आदि के संबंध में दिए गए दिशा-निर्देश।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाईन परेड ग्राउंड में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई तथा परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड की दौड़ लगवाई। आगामी गणतन्त्र दिवस के दृष्टिगत सम्मिलित पुलिसकर्मियों की परेड ग्राउंड पर परेड की एकरूपता व अच्छे प्रदर्शन हेतु टोलीवार ड्रिल की कार्रवाई का निरीक्षण कर परेड को ज्यादा आकर्षक/ सुसज्जित एवं बेहतर तरीके से कराने के लिए क्षेत्राधिकारी लाइन एवं प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। तत्पश्चात पुलिस लाईन चुर्क के पुलिस बैरकों व आवासों का निरीक्षण कर सम्बंधित को मरम्मत और साफ-सफाई आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
*इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन अमित कुमार एवं प्रतिसार निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir