प्रधानमंत्री के विशेष कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा।
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
सोनभद्र के डीएवी पब्लिक स्कूल, रॉबर्ट्सगंज में . प्रधानमंत्री के विशेष कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा-2023’ का वर्चुअली आयोजन हुआ। उक्त कार्यक्रम में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के शिक्षार्थीगण शामिल रहे। ‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान बच्चों की जिज्ञासाओं का समाधान प्रधानमंत्री द्वारा किया गया जिसमें परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों के मस्तिष्क में उठने वाले प्रश्न जैसे समय प्रबंधन, विषय की तैयारी, परीक्षा के कारण होने वाले तनाव मुक्ति के उपाय, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2022 एवं एकाग्रता से सम्बंधित प्रश्न थे। इन प्रश्नों का उत्तर अत्यंत ही सहजता, सरलता एवं विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंकुर भाटिया के साथ विषयाध्यापकगण भी मौजूद रहे।