रोजगार को लेकर भूख हड़ताल जारी
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
एनसीएल खड़िया परियोजना में काम कर रही ओबी निविदा कंपनी एस यादव में रोजगार को लेकर विस्थापितों ने परियोजना के प्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर रोजगार को लेकर धरना प्रदर्शन व भूख हड़ताल पर बीते 3 दिन से बैठे हैं तहसीलदार दुद्धी द्वारा दिए गए मौखिक आश्वासन पर मानने को तैयार नहीं | लिखित आश्वासन पर ही भूख हड़ताल पर लगेगी विराम | हड़ताल पर बैठे लोगों की स्थिति नाजुक |एनसीएल खड़िया परियोजना में ओबी निविदा कंपनी एस ए यादव में बीते कई दिनों से विस्थापित एवं प्रभावित के रोजगार के लिए संघर्ष चल रहा है | विस्थापित युवा कल्याण समिति के अध्यक्ष राजन कुमार व समिति के अन्य सदस्यों के साथ-साथ परियोजना से हुए विस्थापित अपने अधिकार के लिए एकजुटता दिखाते हुए एनसीएल खड़िया परियोजना के प्रबंधक कार्यालय के समीप गांधीवादी तरीके से धरना प्रदर्शन के साथ-साथ भूख हड़ताल कर अपने हक एवं अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे है | राजन भारती ने बताया कि सोमवार को नायब तहसीलदार दुद्धी द्वारा मौखिक आश्वासन दिया जा रहा था कि निविदा कंपनी में आगे होने वाले नियुक्ति में आप लोगों को रोजगार के लिए रखा जाएगा | वही राजन भारती का कहना है कि 500 मेन पावर की भर्ती में हमारे एक भी विस्थापितों को नहीं रखा गया तो आगे भरोसा नहीं कि रखा जाएगा | राजन ने कहा कि तहसीलदार, परियोजना के जनरल मैनेजर एवं किसी प्रशासन के द्वारा हमें लिखित आश्वासन नहीं दिया जा रहा है | राजन का कहना है कि जब तक हमें लिखित आश्वासन नहीं मिलेगा तब तक भूख हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन जारी रहेगा | धरना पर बैठे युवकों का स्थिति नाजुक होती जा रही है |