लाइन में ईंट लगाकर 200 रुपए में बेचा जा रहा था वैक्सीन लगवाने का स्थान
फूलपुर के पिंडरा पीएचसी पर वैक्सीन लगाने के लिये 25 ईंट रखकर 200-200 रूपए में उक्त स्थान को बेचा जा रहा था, जिसका विरोध करने पर बिंदा निवासी एक युवक को आधा दर्जन युवकों ने ईंट से मारकर गंभीर रूप से कर किया घायल।
मौके पर मौजूद एक युवक ने बताया कि आज अलसुबह कुछ लोग वैक्सीन के लिये लाइन लगाने के लिये पहुंचे थे। उनके पहुंचने से पहले ही एक युवक 25 ईंट का लाइन में लगा दिया, बोला की घरवालें हैं। उसके बाद देर से आने वालों को ईंट रखे स्थानों 200 सौ रूपए में बेचने लगा। इसी को लेकर एक युवक ने विरोध किया जिससे दबंग लोगों ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। 112 पर सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पीआरबी जांच कर रही है।
UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट