आजाद वालीबाल प्रतियोगिता सम्पन्न
घोरावल सोनभद्र।
घोरावल ब्लॉक के गुरेठ गांव में आजाद वालीबॉल क्लब के सौजन्य से आयोजित आजाद कप 2023 सोमवार रात संपन्न हो गया।क्षेत्रीय स्तर की टीमों की प्रतियोगिता में गुरेठ ने जबकि शहरी स्तर की टीमों की प्रतियोगिता में वाराणसी ने प्रतिद्वंद्वी टीमों को हराकर आजाद कप पर कब्जा किया।
क्षेत्रीय टीमों का पहला सेमीफाइनल मैच कन्हरा और दुबखिली की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें दुबखिली ने कन्हरा को 2-1 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।दूसरा सेमीफाइनल मैच गुरेठ और कोहरथा के बीच खेला गया। जिसमें गुरेठ की टीम ने 2-1 से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच गुरेठ और दुबखिली के बीच खेला गया जिसमें गुरेठ नें दुबखिली को 3-0 से पराजित कर क्षेत्रीय प्रतियोगिता जीती।
शहरी टीमों का पहला सेमीफाइनल मैच सोनभद्र और वाराणसी के बीच खेला गया।जिसमें वाराणसी की टीम ने सोनभद्र की टीम को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।दूसरा सेमीफाइनल मैच दिल्ली और अनपरा के बीच खेला जिसमें दिल्ली नें अनपरा को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।फाइनल मैच में वाराणसी ने 3-1 दिल्ली को पराजित कर चैंपियन बनी।क्षेत्रीय स्तर में विजेता गुरेठ व उपविजेता दुबखिली को कप व सभी खिलाड़ियों को टी शर्ट, जबकि शहरी वर्ग में वाराणसी की टीम को ट्राफी व 8100 रुपये नगदी, उपविजेता दिल्ली को 6100 रुपये व कप मुख्य अतिथि पूर्व विधायक तीरथराज ने देकर पुरस्कृत किया गया।प्रतियोगिता में कमेंटेटर रामानंद पांडेय और जितेंद्र रहे।स्कोरर के रूप में पंकज सिंह,शिव शंकर रहे।वहीं रेफरी गुलाब सिंह,प्रवीण सिंह राम अवतार सिंह,हनुमान,अशोक सन्यासी रहे।इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रभुनारायण श्रीवास्तव,गणेश देव पाण्डेय सन्तोष तिवारी,उमेश शुक्ल,सियाराम, सन्तोष पाण्डेय,सिद्धनाथ दुबे,अरविंद,अर्जुन सिंह,सन्तोष सिंह,गोरख सिंह,रमाकान्त,वीरेंद्र मिश्र,रामसनेही चौबे,श्रीपति,प्रवीण तिवारी इत्यादि मौजूद रहे।
Up18news se Ram Anuj Dhar Dwivedi ki report