Friday, August 29, 2025

महिलाओं के साथ हुई कानपुर देहात की घटना अमाननीय

महिलाओं के साथ हुई कानपुर देहात की घटना अमाननीय
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राज्यपाल को नामित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। ज्ञापन लेने के लिए (A.O.) जिला प्रशासनिक अधिकारी ओमकार नाथ यादव आए उन्हीं को ज्ञापन दिया गया। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामराज सिंह गोड़ ने कहा कि कानपुर देहात में स्थानीय प्रशासन /पुलिस विभाग द्वारा जिस प्रकार से अतिक्रमण हटाया गया ,जिससे विभाग के इस कार्य से परेसान होकर कृष्ण कुमार दीक्षित की पत्नी और बेटी द्वारा अपना जीवन समाप्त कर दिया गया यह एक हृदय विदारक घटना है इसी को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए और इसमें लिप्त प्रशासन/शासन के जो भी लोग हैं उनके ऊपर उचित कार्यवाही होनी चाहिए । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि सरकार जिस प्रकार से महिलाओं की रक्षा की बात करती हैं ये घटनाएं दर्शाती है कि किस प्रकार से महिलाओं की रक्षा की जा रही है, उत्तर प्रदेश में लगातार ब्राह्मण पर हो रहे अत्याचार या दर्शाते हैं कि सरकार की मंशा क्या है पीड़ित परिवार को न्याय मिलना चाहिए, सेवादल के जिला अध्यक्ष कौसलेश पाठक ने कहा कि लगातार बुलडोजर जो चलाए जा रहे हैं उसमें मानवता को भी ध्यान देना चाहिए और किसी के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए । जिला उपाध्यक्ष/p.c.c. जितेंद्र पासवान ने कहा कि जिस प्रकार से वर्तमान सरकार द्वारा सामान्य वर्ग ,अनुसूचित जाति/ जनजाति व्यक्ति के साथ अत्याचार हो रहे हैं सरकार की मनसा को दिखाते हैं । मुख्य रूप से उपस्थित रहने वालों में पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सेतराम केसरी, जिला उपाध्यक्ष विमला मौर्या ,जिला महासचिव राजबली पांडे, राजू भारती,सेवादल सहर अध्य्क्ष शैलेंद्र चतुर्वेदी,ब्लॉक अध्यक्ष राबर्ट्सगंज अमरेश देव पांडे,ब्लॉक अध्यक्ष घोरावल लल्लूराम पांडे,शाहगंज नगर अध्यक्ष पंकज मिश्रा,निर्मला देवी,मोहन बिहार,धर्म चौबे, शीतला सिंह पटेल,रामप्यारे सिंह गौड़ उपस्थित रहे ।

Up18news se Chandra Mohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir