मिशन वात्सल्य अन्तर्गत संचालित समस्त योजनाओं से पात्र बच्चों को किया जाये लाभान्वित।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
आज जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देश के क्रम में जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश कुमार खैरवार के आदेश पर ब्लॉक बभनी के सभागार कक्ष में खण्ड विकास अधिकारी मोहम्मद तारिक की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय ब्लॉक बाल कल्याण एवम संरक्षण समिति ,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ , बाल विवाह, महिला शक्ति केंद्र की टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक आहुत किया गया, बैठक मे खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए चलाये जा रहे केंद्र सरकार की योजना “मिशन वात्सल्य” के अन्तर्गत संचालित समस्त योजनाओं से पात्र बच्चों को जोड़ने के लिए योजना बना कर अत्यधिक प्रचार प्रसार करने की आवश्यकता को बताया। बैठक में उपस्थित थाना बभनी से एसआई मोहम्मद मेराज़ खान द्वारा डायल 112, 1976, 1098 आदि हेल्प लाइन नम्बर के बारे में बताया गया, साथ ही महिला कल्याण विभाग द्वारा महिलाओ व बच्चों के लिए चलाये जा रहे निराश्रीत महिला पेंशन, विधवा पुत्री विवाह अनुदान, पुनर्विवाह अनुदान, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड 19 व उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य, मुख्यमंत्री कन्या सुमंमला योजना को जन जन तक पहुँचाने के लिए ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के माध्यम से जनमानस अपने अधिकारों का लाभ ले पाएंगे बैठक में , चिकित्सा विभाग से एस एल टी सुलैम आलम सिद्दीकी, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी अनीता जायसवाल, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे, महिला शक्ति केंद्र से जिला समन्वयक सीमा द्विवेदी, बभनी थाने से महिला कासटेवल रंजना कुमारी व विओसी पुनम, मुख्य सेविका पुनम देवी व अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।