विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने किया प्रतिभाग।
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में जनपद के विभिन्न विद्यालयों सहित डीएवी पब्लिक स्कूल, रॉबर्ट्सगंज के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया। डीएवी रॉबर्ट्सगंज के कक्षा 11वीं के छात्र अमन सिंह, अंश कुमार, प्रत्युष कुशवाहा एवं कक्षा 9वीं के छात्र शिवांश साहू ने विभिन्न मॉडल जैसे टेस्ला कॉइल, लाई-फाई एवं पोर्टेबल सेनिटाइजेशन मशीन का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह के साथ अन्य अधिकारीयो ने भी बच्चों से उनके मॉडल के विषय में जानकारी प्राप्त की एवं उन्हें प्रमाण-पत्र देकर प्रोत्साहित किया।