Friday, August 29, 2025

शिवखरी गांव में अचानक विजली तार के टूटने से गेहूं के खेतमे लगी आग ।

शिवखरी गांव में अचानक विजली तार के टूटने से गेहूं के खेतमे लगी आग ।

सोनभद्र(विनोद मिश्र)
विकासखंड रावर्ट्सगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवखरी में रविवार को दोपहर अचानक बिजली के तार टूट कर खेत में गिरने से गेहूं में आग लग गई जिससे आसपास के चार किसानों की लगभग 5 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड रावर्ट्सगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत शिवखरी में रविवार को दोपहर के समय अचानक बिजली का तार खेत में टूट कर गिर गया जिससे गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई आग धू-धू कर जलने लगी यह देख ग्रामीण खेत पर पहुचे आग बुझाने लगे आग पर काबू पाते तब तक पास के किसान रमेश, झूरी राम, श्याम नारायण, ओम प्रकाश के खेत में भी आग पहुंच गई जिससे सभी किसानों की लगभग पांच विघे की गेंहू की फसल जलकर खाक हो गई।भुक्त भोगी के अनुसार सभी किसानों की लगभग70 से 80 हजार रुपये की क्षति हो गयी है। उक्त आशय की जानकारी ग्राम प्रधान अरविंद सिंह पटेल ने देते हुए बताया कि घटना की जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गई है ग्रामीणों ने पास में नहर के पानी लेकर बाल्टी लोटे से आग पर काबू पाया भुक्तभोगी किसानों ने जिला अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए क्षतिपूर्ति की मांग की है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir