Friday, August 29, 2025

लापरवाही:बैरिकेडिंग विहीन विधुत ट्रांसफार्मर दे रहा मौत को

लापरवाही:बैरिकेडिंग विहीन विधुत ट्रांसफार्मर दे रहा मौत को दावत,ग्रामीणों सहित राहगीरों में आक्रोश कई बार रात में ट्रांसफार्मर से भिड़ने से बच चुके है कार चालक

 

रोहनिया/-प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी अंतर्गत ग्राम पंचायत रमसीपुर,सगहट,जलालीपट्टी,पहाड़ी सहित ग्रामीण व शहरी इलाकों में विधुत विभाग द्वारा जगह जगह विधुत ट्रांसफार्मर लगाया गया है लेकिन उसके सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम करना मुनासिब नही समझा गया।शासन सरकार द्वारा लगातार विधुत ब्यवस्था को सुधारने की कवायद जारी की जाती है अभियान चलाया जाता है और फंड भी रिलीज की जाती है बावजूद इसके रमसीपुर लबे सड़क रखे विधुत ट्रांसफार्मर के चारो तरफ ना तो चहारदीवारी का निर्माण किया गया है ना ही बैरिकेडिंग की ब्यवस्था की गयी है जिससे ग्रामीणों में भय व दहशत ब्यात है।वही ग्रामीण व युवा समाजसेवी अतुल, अखिलेश,सुरेंद्र जी ने बताया कि इसकी शिकायत विभाग के लोगो से की गयी लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई उन्होनें यह भी कहा कि बगैर बैरिकेडिंग जमीन पर रखे विधुत ट्रांसफार्मर से आये दिन लोग भिड़ने से बच जाते है अभी तो कम परेशानी व किसी अनहोनी की डर होती है लेकिन बरसात व ठंडी के दिनों में लोगो कोहरे के कारण दिखाई नही देता है और लोग आकर इसमें भीड़ जाते है कितनी बार यहाँ बड़ी हादसा होने से बच गयी है वही दूसरी तरफ जलालीपट्टी निवासी ग्रामीण जयचंद ने कहा कि हमारे तरफ भी कई ट्रांसफार्मर बगैर बैरिकेडिंग रखी गयी है इतना ही नही विधुत पोल टेढ़ा भी है तार भी लटके हुए है जिसकी शिकायत भी की गयी थी लेकिन इस पर किसी अधिकारी द्वारा ध्यान नही दिया गया,ग्रामीणों ने विधुत विभाग का ध्यान आकृष्ट कराते हुए यह माँग किया है कि जल्द से जल्द खुले में रखे ट्रांसफार्मर का बैरिकेडिंग किया जाय जिससे ग्रामीणों की परेशानी दूर हो सके।

*Up 18 NEWS से शुभम् वर्मा की रिपोर्ट*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir