Friday, August 29, 2025

घोरावल पुलिस ने लूट का किया पर्दाफाश।

घोरावल पुलिस ने लूट का किया पर्दाफाश।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
घोरावल कोतवाली क्षेत्र के शिवद्वार स्थित इंडियन बैंक से रुपए निकाल घर जा रहे व्यक्ति से दिन दहाड़े 99 हजार रुपए लूट के मामले में तीन आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया।रामवन प्रसाद वैश्य पुत्र जगबली वैश्य निवासी फूटहड़वा थाना गढ़वा जनपद सिंगरौली ने कोतवाली में तहरीर देकर सूचना दी कि वह गत शनिवार को बैंक से रुपए निकालकर घर जा रहा था।99 हजार रुपए के अलावा बैग में पहले से 2500 रुपए,पास बुक,पैन कार्ड आधार कार्ड मौजूद था।कुल 1लाख 15 सौ रुपए जो बैग में रखे थे आरोपित लूट कर भाग गए।लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो अलग अलग बाइक पर चार लोग मौजूद थे।पुलिस ने बुद्धि राम पुत्र नन्हकू राम,अजीत कुमार उर्फ नान्हक पुत्र मोती लाल निवासी निवासीगण खुटहा घोरावल,राहुल पुत्र नंदू व राजेंद्र पुत्र पुनवासी निवासीगण भरकवाह करमा थाना के खिलाफ लूट सहित अन्य का मुकदमा दर्ज किया।पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर के निर्देश पर घटना का खुलासा किया गया।कोतवाली पर सीओ अमित कुमार ने रविवार देर शाम घटना का खुलासा किया। बताया कि घटना में लूट के सामान और 81नगद हजार रुपए बरामद किया गया।रविवार को आरोपितों में अजीत कुमार,राहुल और राजेंद्र की गिरफ्तारी सिरसाई नहर पुलिया से की गई।घटना के बाद बुद्धिराम फरार बताया गया।आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अंजनी राय,अपराध निरीक्षक मनोज कुमार शिवद्वार चौकी प्रभारी धर्मराज सिंह आदि रहे।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir