Friday, August 29, 2025

थाना फूलपुर पुलिस द्वारा फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर मोटरसाइकिल चलाने वाले अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार

थाना फूलपुर पुलिस द्वारा फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर मोटरसाइकिल चलाने वाले अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार

वाराणसी/-श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के कुशल नेतृत्व में आज दिनाँक 30.05.2023 को थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-176/2023 धारा 420,467,468 भादवि0 से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1.संजय यादव पुत्र स्व0 चन्द्र देव यादव, 2. दिनेश कुमार यादव पुत्र सकलदेव यादव, निवासीगण लालपुर गोर, थाना जलालपुर, तहसील केराकत, जिला जौनपुर को फूलपुर बाजार से गिरफ्तार कर कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट लगा हुआ मोटर साईकिल, बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-
1. संजय यादव पुत्र स्व0 चन्द्र देव यादव, निवासी लालपुर गोर, थाना जलालपुर, तहसील केराकत, जिला जौनपुर 21 वर्ष ।
2. दिनेश कुमार यादव पुत्र सकलदेव यादव, निवासी लालपुर गोर, थाना जलालपुर, तहसील केराकत, जिला जौनपुर 26 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण
मोटर साईकिल, रंग सफेद/काला नम्बर UP 62 AD 1605 चेचिस नं0 MBLJA05EMG9H24223 इंजन नं0 JA05ECG9H01083 कम्पनी HERO HONDA/SUPER SPLENDOR/STD ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण*
1. उ0नि0 धीरज कुमार थाना फूलपुर कमिश्ररेट वाराणसी
2. हे0का0 दीपक श्रीवास्तव थाना फूलपुर कमिश्ररेट वाराणसी

✍️UP 18 NEWS से शुभम् वर्मा की रिपोर्ट 🗞️

 

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir