Saturday, August 30, 2025

बनबासी बस्ती में राहत खाद्य सामग्री वितरण

*बनबासी बस्ती में राहत खाद्य सामग्री वितरण*

कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु किया जागरूक

मिर्जामुराद- कछवारोड चित्रसेनपुर स्थित मुसहर बस्ती में मंगलवार को अदमापुर निवासी समाज सेवी सुबेदार यादव ने कोरोना के कारण गरीब असहायों को खाने पीने के लिये हो रहे दिक्कतो को देखते हुए एन सी सी छात्रों को अपने टीम के साथ में लेकर वनवासी बस्ती में आलू,चावल,आटा,प्याज, मसाला सहित 30 बनबासी परिवारो को खाने के लिये राहत खाद्य सामग्री का वितरण किया। समाजसेवी सूबेदार यादव ने बताया कि विगत कई वर्षों से समाज सेवा करता आ रहा हूं।जिसके दौरान अपने गाँव अदमापुर मे खेत गिरवी रखकर ब्यायामशाला बनवाया तथा बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर मे टीन शेड अनुदान किये और कोरोना काल मे तीन महीने प्रशासन के साथ निःशुल्क अपने टीम के साथ श्रमदान किया। राहत खाद्य सामग्री वितरण के दौरान मुसहर बस्ती के लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरूक भी किया। राहत का खाद्य सामग्री वितरण कार्यक्रम में संजय यादव व सूरज यादव का विशेष सहयोग रहा।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir