चोरो ने बनाया दो घरो को निशाना लाखो के जेवर का किया सफाया तहरीर लेकर जाँच में जुटी पुलिस
UP 18 NEWS से शुभम की रिपोर्ट
वाराणसी/-मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बड़ी खजुरी गांव में शनिवार की देर रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया और एक लाख से अधिक के आभूषण ले उड़े।इसी दौरान चोरों ने एक अन्य घर में चोरी का प्रयास किया लेकिन सफलता नही मिल सकी।बताया जाता है कि बड़ी खजुरी के महेश सिंह के मकान में चोर घुसे और एक कमरे में रखी अटैची को तोड़कर उसमें से एक सोने की चेन,दो जोड़ी पायल, एक करधनी समेत अन्य सामान चुरा ले गए।चोर जाते समय महेश सिंह के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर के भाग निकले।भोर में महेश सिंह जब वह लघुशंका के लिये उठे तो देखा कि दरवाजा बाहर से बंद है।परिवार के अन्य सदस्य छत पर कमरे में सो रहे थे।उनके शोर मचाने पर परिजन आए तब दरवाजा खुला।तब महेश सिंह कमरे से बाहर आ सके।इसके बाद देखा कि कमरे का ताला और अटैची टूटी हुई है।उसमें रखे गहने गायब हैं। इसके बाद उन्होंने चोरी की सूचना डायल 112 पर दी।इसके बाद चोर थोड़ी दूरी पर ही चहारदीवारी फांद कर रिटायर फौजी मनोज कुमार शर्मा के घर में घुसे और पायल,पैजनी,करधनी समेत अन्य सामान चुरा ले गए।चोर यहां के एक और मकान में पहुंचे लेकिन आहट मिलने पर परिजन जाग गये तो चोर भाग निकले।भुक्तभोगियों ने मिर्जामुराद थाने पहुंच अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है।