Friday, August 29, 2025

रगड़कर जिंदगी खराब कर दूंगा…फोन पर SHO ने धमकाया, ऑडियो वायरल

रगड़कर जिंदगी खराब कर दूंगा…फोन पर SHO ने धमकाया, ऑडियो वायरल

 

अपने ही विभाग की छवि को धूमिल करने वाले पुलिसकर्मियों का इन दिनों वीडियो और ऑडियो वायरल हो रहा है। सिद्धार्थनगर में सीओ द्वारा पीड़ित को धमकाने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब देवरिया में एसओ की धमकी भरा एक ऑडियो वायरल हो गया। वायरल ऑडियो में एसओ युवक को अपने पास बुला रहे हैं, लेकिन युवक उनके पास न जाकर सीधे जिलाध्यक्ष के पास पहुंच गया। इसकी जानकारी जब एसओ को हुई तो वह काफी नाराज हुए। एसओ ने तुरंत युवक को फोन मिलाया और रगड़कर जिंदगी खराब करने की धमकी दे डाली।

 

ऑडियो वायरल महुआडीह गांव का बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गांव के निलेश यादव गौरीबाजार थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के साथ कुछ साल पहले फाइनेंस कंपनी में काम करते थे। उसी दौरान निलेश ने उस व्यक्ति से रुपये का लेनदेन किया था। निलेश ने बताया कि साथ काम कर रहे व्यक्ति से उन्होंने डेढ़ लाख रुपये लिए थे। मांगने पर रुपये 2022 में ही वापस कर दिए। पैसा वापस करने के बाद वह व्यक्ति अब उन पैसों का ब्याज मांगने लगा हालांकि रुपये लेने के दौरान ब्याज को लेकर कोई बात नहीं हुई थी। इसके बाद दोनों लोग थाने पहुंच गए। दोनों पक्षों ने थाने में अपनी-अपनी बात रखी। इस पर एसओ ने निलेश को थाने बुलाकर पैसा लौटाने की बात कही। नीलेश ने बताया कि उसने जो पैसा लिया था वह वापस कर दिया है।

 

कुछ दिन बाद एसओ ने निलेश को थाने बुलाया लेकिन वह थाने नहीं गया और सीधे जिलाध्यक्ष के पास चला गया। इस पर एसओ ने नीलेश को फोन किया। फोन पर हुई बातचीत के दौरान एसओ ने नीलेश से कहा, मैंने तुमको बुलाया था, तुम चले गए जिलाध्यक्ष के यहां। रगड़ के जिंदगी खराब कर दूंगा। आज पांच दिन से बुला रहा हूं तुम आ नहीं रहे हो, मेरे पास। इस दौरान युवक कहता है कि इसमें रगड़ने की क्या बात सर, हमने कहा था साहब से मिल लेंगे। एसओ कहते है कि ठीक है अब घुमों, तुमकों बुलायेंगे नहीं, ढ़ूढ़ लेंगे। इसके साथ मातहत को एसओ निर्देश देते जाओ उठा लाओ।एसओ का ये ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir