Friday, August 29, 2025

मूल-संघ का प्रतिनिधिमण्डल विभिन्न समस्याओं को लेकर डी.आई.ओ.एस. से मिला

मूल-संघ का प्रतिनिधिमण्डल विभिन्न समस्याओं को लेकर डी.आई.ओ.एस. से मिला

सोनभद्र/पिपरी

राजकीय शिक्षक संघ (मूल-संघ) उत्तर-प्रदेश के जनपद-सोनभद्र का एक प्रतिनिधिमण्डल/शिष्टमण्डल जिला-अध्यक्ष डॉ राजन चतुर्वेदी के नेतृत्व में श्री प्रवीण कुमार मिश्र जी जिला जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र से मिला एवं जनपद स्तर पर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के निस्तारण हेतु उन्हें ज्ञापन सौंपा गया । जनपद-सोनभद्र के कुछ माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्य/प्रधानाध्यापकों का विवरण (कार्यरत) को भरा तथा भरे हुए पद को रिक्त प्रदर्शित हो रहा है, जो वस्तुस्थिति के विपरीत है। जनपद-सोनभद्र के कई विद्यालयों में एल.टी. अंग्रेजी जैसे अन्य कई विषय के पद रिक्त हैं जो ऑनलाइन स्थानान्तरण हेतु सक्रिय वेबसाइट पर अप्रदर्शित है। ऐसी विषम परिस्थिति में शासन की पारदर्शी स्थानान्तरण नीति -2021 के अन्तर्गत स्थानान्तरण के इच्छुक प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक स्थानान्तरण नीति के लाभ से वंचित होने के कगार पर हैं जो अत्यन्त चिन्ता एवं खेद जनक है तथा जनहित के प्रतिकूल है।

इसके अलावा रमसा में नियुक्त शिक्षकों/कर्मचारियों के वेतन भुगतान को अविलम्ब नियमित किए जाने की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कराया गया । इन विसंगतियों को तत्काल प्रभाव से दूर करने हेतु उन से अनुरोध किया गया। प्रतिनिधिमण्डल में जिला-मंत्री श्री अमर कुमार सिंह जी एवं जिला-उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद प्रजापति जी सम्मिलित रहे। आदरणीय जिला विद्यालय निरीक्षक, सोनभद्र,महोदय ने ज्ञापन के आधार पर समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir