कालेज परिसर में हुआ वृक्षारोपण
करमा ।(बी एन यादव)
वृक्षारोपण महाभियान को सफल बनाने के क्रम में बाबा बिहारी इण्टरमीडिएट कालेज भरकवाह के परिसर मे वृक्षारोपण किया गया । विद्यालय के प्रबंधक बी एन यादव तथा प्रधानाचार्य अनरूद्ध प्रसाद के साथ शिक्षक उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में कुल चालीस पौधे लगाए गए ।
इसी प्रकार राजकीय इंटर कालेज सिरसिया ठुकराई में प्रधानाचार्य राज कुमार सिंह ने शिक्षको के साथ वृक्षारोपण किया ।मोती सिंह इंटर कालेज धौरहरा मे में भी शिक्षकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया ।