कमरे में सो रहे बहनोई पर सगे साले ने पेट्रोल डालकर जलाने का किया प्रयास, मचा हड़कंप
राबर्ट्सगंज (सोनभद्र)
कोतवाली थाना क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग मधुपुरओवर ब्रिज के उत्तरी छोर पर स्थित बद्री विशाल व अमन बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान स्थित है। सर्व प्रथम वर्ष 2015 के आसपास थाना अहरौरा निवासी बद्री विशाल मौर्य अपने सगे बहनोई सीताराम मौर्य से साझेदारी करके बहनोई के जमीन पर ही बद्री विशाल बिल्डिंग मैटेरियल नामक दुकान का उद्घाटन किया गया। साले बहनोई में कुछ दिन तक सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था।
परंतु 1 वर्ष बीतने के बाद ही साले बहनोई में व्यवसाय व कमाई को लेकर आपस में संबंध बिगड़ने लगा स्थिति यहां तक पहुंच गई कि 1 वर्ष बाद साले बहनोई में जमकर मारपीट हुआ परिणाम स्वरूप दोनों ने अपना-अपना अलग-अलग दुकान डाल दिया। अपने कुशल व्यवहार के बल पर सीताराम मौर्य के आगे बद्री विशाल की दुकान काफी कमजोर पड़ गई थी।
इस प्रकार बद्री विशाल का व्यवसाई काफी कमजोर हो पर जाने की वजह से बद्री विशाल काफी चिड़चिड़ा हो गए थे। कई बार आपसी मारपीट के बाद क्रिमिनल माइंडेड बद्री विशाल ने अपने सगे बहनोई को रास्ते से हटाने की ठान लिया था। रात्रि 1:30 बजे के आसपास सीताराम मौर्य अपनी दुकान में सो रहे थे। सीताराम के पत्नी के अनुसार तभी बद्री विशाल ने सीताराम 50 वर्ष के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। जिससे सीताराम मौर्य का पूरा शरीर आग से झुलस गया। आग की लपट व हल्ला सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। मौके की नजाकत को देखते हुए सगा साला बद्री विशाल चड्डी गंजी पर ही शराब के नशे में अहरौरा की तरफ मोटरसाइकिल से भाग निकला।
परंतु आज तक अपराधी कितनी भी सफाई से अपराध करें परंतु अपराधी कानून की नजर से बहुत दूर तक नहीं भाग पाता। परिणाम स्वरूप शुकृत चौकी के आगे पहुंचते ही नशे में धुत बद्री विशाल अपनी बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर चौकी प्रभारी सुकृत मौके पर पहुंचकर घायल बद्री विशाल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर पहुंचाया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने आंशिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां बद्री विशाल का इलाज चल रहा है ।
उधर 4:00 बजे भोर में ही सीताराम मौर्य के जलने की घटना की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी सुकृत राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए तब तक परिजनों द्वारा सीताराम मौर्य को आनन-फानन में ट्रामा सेंटर वाराणसी ले जाकर भर्ती कराया जा चुका था। इस संबंध में सीता राम मौर्य की पत्नी द्वारा बद्री विशाल के विरुद्ध रावर्ट्सगंज कोतवाली में तहरीर दिया गया है। कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए पुलिस ने सुसंगत धाराओं में एफ आई आर दर्ज करने के बाद चौकी प्रभारी सुकृत राजेश कुमार सिंह सीताराम मौर्य का बयान दर्ज करने हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी हेतु तुरंत रवाना हो गए।
TTM news se Anand Prakash Tiwari ki report