अवादा फाउंडेशन से निशुल्क राशन किट को पाकर खिले गरीबों के चेहरे
रिपोर्ट- शुभम वर्मा
वाराणसी- समाज के निचले स्तर पर जीवन यापन करने वाले लोगो की सेवा करना मानव समाज का सबसे बड़ा कर्तव्य है उसी के अंतर्गत अक्षय तृतीय के अवसर पर अवादा फाउंडेशन ने जयापुर और नागेपूर गांव के गरीब और असहाय लोगो लोगो को निशुल्क राशन किट वितरण किया ।
इस राशन किट में आटा,चावल ,चीनी , प्याज,आलू, लहसुन मसाला सहित पूरे एक महीने का राशन मौजूद हैं।
अवादा फाउंडेशन द्वारा राशन वितरण कर उनके जीवन को आसान बनाने का प्रयास किया। फाउंडेशन की ट्रस्टी रितु पटवारी ने कहा समाज में कोई व्यक्ति भूखा पेट नहीं सोए इसके लिए हम सभी को प्रयास करना चाहिए।
गरीबों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है जिसका हम सभी को अपनी जिम्मेदारी समझ कर निर्वहन करना चाहिए।आज दीपक जेना और राहुल सिंह पटेल ने लोगो को राशन किट वितरण किया।
राशन किट पाने वालो में से ज्योति, कोमल,देवनाथ प्रजापति, पुन्न वाशी,सुभाष मुनीब सहित कुल 25 लोगो को राशन किट दिया गया।इस दौरान अवादा फाउंडेशन की टीम और ग्रामीण उपस्थित रहे।