वाराणसी! :नई सुबह 1 जून को होने वाले मतदान के प्रति शत – प्रतिशत मतदान कराने हेतु संत श्री कच्चा बाबा सीएलएफ ,जाल्हुपुर,चिरईगांव में दिनांक 23.05.2024 को मतदान जागरूकता अभियान हेतु रैली श्रीमान मुख्य विकास अधिकारी महोदय के आदेश के क्रम में एवं खंड विकास अधिकारी महोदय की उपस्थिति में निकली गई। जिसमे एडीओ आईएसबी, बीएमएम, एवं समूह की महिलाएं उपस्थित थी। महिलाओं ने मतदाता जागरूकता रैली कच्चा बाबा मंदिर से जालूपुर बाजार, नईं बस्ती तक पद यात्रा किया सब से अपिल किया पहले मतदान फिर जलपान