वाराणसी चिरईगांव।स्थानीय विकास खण्ड के परिषदीय विद्यालयों में सोमवार को शिक्षकों ने आनलाईन उपस्थिति के विरोध में बांह पर काली पट्टी बांध कर विरोध जताया।शिक्षक संगठन की ओर से आनलाईन उपस्थिति के विरोध के लिए बाकायदा निर्देश जारी किया गया है जिसका असर विद्यालयों में सोमवार को देखने को मिला। विरोध का फोटो बनाकर शिक्षक संगठन ग्रुप के वाट्सएप ग्रुप पर भी अपलोड करने में तनिक देर नहीं किया। आलम यह है कि देश के नौनिहालो के भविष्य संवारने और एक अच्छे नागरिक बनाने की जिम्मेदारी निभाने वाले गुरुजी अपने अधिकारों को लेकर आंदोलन खड़ा करने में जुटे हैं। विभागीय दिशा निर्देशो का अनुपालन अनसुना कर आनलाईन उपस्थिति का विरोध शिक्षक संगठन एक सुर से कर रहा है। विरोध का प्रदर्शन आनलाईन दर्शाने में उन्हें तनिक भी गुरेज नही है।आखिरकार जब विद्यालय जाना ही है तो आनलाईन उपस्थिति का विरोध कैसा? यह बात अब गुरूजी को अब भला कौन समझाये।